कैराना शामली

यूथ कांग्रेस पार्टी की रीड के समान ‘शमशीर खान

 

शहर अध्यक्ष कैराना शमशीर खान के निवास एवम कैंप कार्यालय मोहल्ला पीरजाद गान कैराना पर यूथ कांग्रेस के चल रहे चुनाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया शमशीर खान ने कहा हमारे युवा साथी कांग्रेस की रीड है कांग्रेस पार्टी हर युवा को अपना भविष्य बनाने के लिए युवाओं को मौका देती आई है इस लिए सभी युवाओं को संघठन के चल रहे चुनाओ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है पार्टी की ओर से भेजे गए मुख्य अतिथि एवं चुनाव *प्रभारी z r o प्रमोद छोकर* द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया युवा कांग्रेस के जिला ,विधानसभा ,प्रदेश पदाधिकारी बनने के लिए नामांकन प्रतिक्रिया चल रही है जो भी 18 से 35 वर्ष के व्यक्ति नामांकन करना चाहते हैं वह 29 सितंबर 2023 तक नामांकन कर सकते हैं व 30 सितंबर 2023 तक नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक जांच प्रतिक्रिया तथा 5 अक्टूबर को जांच में सही पाए जाने वाले नामांकन की सूची जारी होगी नामांकन शुल्क विधानसभा अध्यक्ष के लिए समान श्रेणी के लिए 500 ओबीसी एससी के लिए 250 यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष के श्रेणी के लिए 3000 एससी ओबीसी के लिए 15 00 प्रदेश स्तर के पदाधिकारी की के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 7500 एससी ओबीसी के लिए 4000 बताया सदस्यता शुल्क ₹50 होगा युवा कांग्रेस में सदस्य बनने के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच के व्यक्ति सदस्यता एवं चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं सदस्यता अभियान और वोटिंग 10 अक्टूबर 2023 से 8 नवंबर 2023 तक चलेगा बैठक में कैराना ब्लॉक अध्यक्ष डाक्टर मुनव्वर पवार कैराना शहर अध्यक्ष शमशीर खान एससी एसटी के जिला शामली अध्यक्ष लोकेश कटारिया अल्पसंख्यक के अध्यक्ष नदीम एडवोकेट सोशल मीडिया के अध्यक्ष फरमान अंसारी फिशरमैन के अध्यक्ष धर्मवीर कश्यप किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार बागबान जिला सचिव सलमान राणा विधानसभा अध्यक्ष अनीस अहमद जिला सचिव खुर्शीद आलम जिला महासचिव शहजाद मलिक एडवोकेट इकराम अंसारी फैसल खान मुरसलीन अंसारी जितेंद्र कश्यप सहित दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *