
कैराना। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने देवस्थान की भूमि से अवैध कब्जे हटवा दिया। साथ ही, पुनः कब्जे पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
गांव जगनपुर में खसरा नंबर 225 रकबा 0.1740 हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेखों में देवस्थान की दर्ज है। गत दिनों गांव के ही कुछ लोगों द्वारा देवस्थान की भूमि पर उपलों के बिटोड़े व कूड़ा-कचरा डालकर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। मामले में एसडीएम ने राजस्व टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम के निर्देशों के अनुपालन में हल्का लेखपाल सचिन कुमार राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां देवस्थान की भूमि की पैमाइश की गई तथा अवैध कब्जा मिलने पर मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाया गया। इसके बाद अवैध कब्जा हटवा दिया गया। हल्का लेखपाल सचिन कुमार ने बताया कि देवस्थान की भूमि से कब्जा हटाने के लिए पूर्व में चेतावनी दी गई थी, लेकिन अवैध कब्जा लगातार जारी था। मौके पर अवैध कब्जा हटवाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।