30 लाख हड़पने के मामले में रिपोर्ट दर्
कैराना। धोखाधड़ी से 30 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला बिसातियान निवासी आदिल ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत 23 मई को वह अपने दोस्त नवाजुल हक के साथ अपनी बैठक में बैठा हुआ था। उसी दौरान मोहल्ला जैर अंसारियान निवासी सुहैल अहमद व उसका भाई सुहैब अहमद तथा मोहल्ला आलखुर्द मुल्तानियान निवासी शुऐब अंसारी उसके पास पहुंचे, जिन्होंने अपनी मजबूरियां बताते हुए 30 लाख रुपये उधार देने की मांग की। इसके बाद उसने अपने दोस्त व अन्य लोगों से लेकर 25 लाख रुपये एकमुश्त दे दिए। जबकि पांच लाख रुपये बाद में दे दिए गए। आरोप है कि आरोपियों ने समस्त धनराशि हड़प कर ली है। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।