कैराना।मंगलवार को नगर के निवासी मौहल्ला आलकला नदीम पुत्र वकील ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि आर्यपुरी में स्थित ईंट भट्ठे से रजवाहे पटरी पर जाने वाली सड़क पर है।सोमवार की देर रात्रि खेत पर बने ट्यूबवैल के कोठे की दीवार तोड़कर ट्यूबवैल का केबल,स्टार्टर तथा कृषि यंत्र सहित आदि सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।मंगलवार की सुबह जब पीड़ित अपने खेत पहुंचा तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।पूर्व में भी उक्त किसान की ट्यूबवैल से सामान चोरी हो चुका है।किसान ने बताया कि खेत के आसपास नशेड़ियों का जमवाड़ा रहता है। जिस कारण आसपास के भी किसान परेशान है,आए दिन किसी न किसी के खेत से सामान चोरी होता रहता है।पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी हैं।