कैराना।मंगलवार को नगर के निवासी मौहल्ला आलकला नदीम पुत्र वकील ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि आर्यपुरी में स्थित ईंट भट्ठे से रजवाहे पटरी पर जाने वाली सड़क पर है।सोमवार की देर रात्रि खेत पर बने ट्यूबवैल के कोठे की दीवार तोड़कर ट्यूबवैल का केबल,स्टार्टर तथा कृषि यंत्र सहित आदि सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।मंगलवार की सुबह जब पीड़ित अपने खेत पहुंचा तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।पूर्व में भी उक्त किसान की ट्यूबवैल से सामान चोरी हो चुका है।किसान ने बताया कि खेत के आसपास नशेड़ियों का जमवाड़ा रहता है। जिस कारण आसपास के भी किसान परेशान है,आए दिन किसी न किसी के खेत से सामान चोरी होता रहता है।पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Related Post
पति पर मारपीट का आरोप
कैराना। एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। मोहल्ला गुंबद निवासी जैनब ने बुधवार को कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ में मारपीट की, जिसमें उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़िता ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। 00 Munavvar Panvar See […]
यमुना में डूबे युवक का मिला शव, मचा कोहराम
– दिनभर यमुना किनारे पर डटे रहे पालिकाध्यक्ष के पुत्र, परिजनों को दी दिलासा कैराना। यमुना नदी में डूबे युवक की तलाश में दिनभर सर्च आॅपरेशन जारी रहा। मौके पर पालिकाध्यक्ष के पुत्र भी मौजूद रहे और पुलिस व गोताखोरों से वार्ता कर शीघ्र तलाश किए जाने की मांग की गई। 24 घंटे के बाद […]
दंपति व बेटे की मौत के मामले में मुकदमा
कैराना। सड़क दुर्घटना में दंपति और उनके बेटे की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहल्ला आलकलां ब्लॉक कॉलोनी निवासी कालूराम अपनी पत्नी सुनीता, पिता सुखबीर सिंह व मां श्यामो के साथ शामली से घर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर भास्कर स्कूल के निकट उनकी […]