
भारत की आज़ादी।
कैराना। ब्लॉक क्षेत्र में चार पीएचसी में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। सीएचसी में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यहां कुछ को दवाई मिल रही है तो कुछ मायूस लौट रहे हैं।
कैराना ब्लॉक क्षेत्र के गांव कंडेला, ऊंचागांव व भूरा सहित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। पिछले दिनों से कस्बे के सीएचसी सहित पीएचसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ओपीडी सेवा बंद चल रही थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ के निर्देशानुसार चारों पीएचसी में ओपीडी शुरू कर दी गई है। जहां पर पहुंचने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है। जबकि सीएचसी में अभी ओपीडी सेवा शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि सीएचसी में भी सोमवार को मरीजों की भीड़ नजर आई। यहां पर कुछ मरीजों को दवाई भी दी गई, कुछ मरीज मायूस होकर लौट गए। चिकित्साधीक्षक डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि चारों पीएचसी में ओपीडी शुरू की गई है। सीएचसी में ओपीडी शुरू करने से संबंधित निर्देश नहीं मिले हैं।