कैराना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 281 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।
सोमवार को नगर के सीएचसी, गांव पावटीकलां, कसेरवा खुर्द, पंजीठ, खुरगान, तितरवाड़ा, बुच्चाखेड़ी व ऊंचागांव में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 381 लोगों को टीका लगाया गया।