भारत को आज़ादी
-अनियमितताएं मिलने पर फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा
शामली। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देशी व अग्रेजी शराब के ठेकों पर छोपमारी की। इस दौरान स्टाॅक में गडबडी मिलने पर उन्होने सैल्समैन को कडी फटकार लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
रविवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने के उददेश्य से देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होने शहर के फव्वारा चैक स्थित माॅडल शाॅप पर छापेमारी करते हुए जांच की। इस दौरान माॅडल शाॅप पर मौजूद रजिस्ट्रर पर स्टाॅक में गडबडी पाई है, जिसको पुलिस अधीक्षक ने सैल्समैन से समझाने का प्रयास किया, लेकिन सैल्समैन कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सैल्समैन को कडी फटकार लगाते हुए जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर पूरे स्टाॅक की सही जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने चेतावनी दी कि यदि स्टाॅक में कोई गडबडी पाई जाती है तो संबंधित कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को एक टीम बनाकर पूरे जिले की सभी शराब की दुकानों की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।