कैराना। साप्ताहिक बंदी के दौरान नगर में फल, दूध व सब्जी की दुकानें तीन घंटे के लिए खुली। इस दौरान लोगों की चहल-पहल कम नजर आई।
डीएम ने साप्ताहिक बंदी में फल, दूध व सब्जी की दुकानों को तीन घंटे के लिए खोलने की छूट दे रखी है। रविवार को नगर में डीएम की गाइडलाइन के अनुरूप उक्त से संबंधित दुकानें खुली। जबकि बाजारों में अन्य प्रकार की दुकानें बंद रही। इसी के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल भी कम ही देखी गई।