
कैराना। साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को संपूर्ण बाजार खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोग कोरोना से बेपरवाह नजर आए।
डीएम के आदेश पर शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रही। सोमवार को संपूर्ण बाजार खुल गए। इसी के चलते मुख्य चौक बाजार व जोड़वा कुआं बाजार सहित अन्य बाजारों में लोगों की काफी भीड़-भाड़ रही। इस दौरान लोग कोरोना से बेपरवाह नजर आए। सोशल डिस्टेंस तो दूर, बल्कि कुछ लोगों के मुंह पर मास्क तक नहीं दिखा। इतना भी तब है, जब कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है लेकिन, इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।