कैराना। सीएचसी सहित छह बूथों पर स्वास्थ्य विभाग ने 207 लोगों को कोरोनरोधी टीका लगाया।
मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव झाड़खेड़ी, कसेरवा खुर्द, अलीपुर, मामौर व टिटौली में स्वास्थ्य विभाग ने एक-एक बूथ पर कोरोनरोधी टीकाकरण किया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 207 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 80 लोग शामिल थे।