पचास हजार की नकदी व मोबाइल चोरी
कैराना। मकान से पचास हजार रूपये की नकदी व मोबाइल चोरी पीडिता ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की
बताते चले कि कस्बे के मौहल्ला आलकलां निवासी फातिमा ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुये जानकारी दी कि वह बुधवार की गत रात्रि अपने मकान मे अपने परिवार के साथ सो रही थी देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर मे घुसकर पचास हजार रूपये की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिये सुबह उठने पर जब पीडित महिला ने देखा कि घर का सामान इधर उधर पडा है तब पीडित महिला को शक हुआ तो देखा गया कि घर मे रखे पचास हजार रूपये नकद व मोबाइल गायब है तभी पीडित महिला ने घटना के सम्बन्ध मे कोतवाली कैराना पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया उधर पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वही कस्बे मे चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओ को अन्जाम दे रहे है और कैराना पुलिस चोरी की घटनाओ को रोक पाने मे नाकाम साबित हो रही है हालाकि कोतवाली कैराना पुलिस ने बकरी चोरी मे हुई राशिद हत्याकाण्ड के आरोपियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया है लेकिन अन्य स्थानो पर हुई चोरी का अभी तक पुलिस कोई सुराग नही जुटा पाई है जिससे चोरो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द हो रहे है और चोरी की घटनाओ को अन्जाम दे रहे है। अब देखना यह है कि फातिमा के घर पर हुई चोरी का पुलिस खुलासा कर पाती है या फिर अन्य चोरियो की तरह यह मामला भी ठण्डे बस्ते मे डल जायेगा।