मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
– एक अन्य बदमाश भी गिरफ्तार, दुकान पर बच्चे से लूटा था मोबाइल
– मोबाइल, अवैध हथियार व बाइक की बरामद
कैराना। मायापुर रजवाहे की पटरी के निकट पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से अवैध तमंचा, बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ। एक दिन पूर्व ही बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को मायापुर रजवाहे की पटरी पर बदमाशों द्वारा लूटपाट की योजना बनाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके अलावा मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां उसे उपचार दिया गया। घायल बदमाश की पहचान शहजाद निवासी मोहल्ला छड़ियान के रूप में हुई। जबकि दूसरे बदमाश ने अपना नाम फारूक उर्फ उस्मान निवासी मोहल्ला गुली छड़ियान बताया। एसपी अभिषेक ने बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे मोहल्ला अफगानान निवासी बालक आलम से मोहल्ले में ही दुकान पर गेम खेलने के दौरान मोबाइल लूटा गया था। घटना के संबंध में पीड़ित के पिता चांदमियां की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाते हुए नाकाबंदी की गई थी। इसके अलावा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे थे। एसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, अवैध तमंचा मय एक खोखा व दो जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।