कैराना। दूधली के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीओ को पत्र दिया।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी मांगा ने दर्जनों लोगों एवं महिलाओं के साथ सीओ कार्यालय पहुंचा। जहां उसने पत्र दिया। बताया कि गत 18 अगस्त को उसकी बहन को उसकी ससुराल पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।