— एसडीएम की बैठक के दौरान नहीं दे पाए संतोषजनक जानकारी
— तहसील सभागार में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की हुई बैठक
कैराना। एसडीएम ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एक राजस्व निरीक्षक द्वारा अपने क्षेत्र में भूमि संबंधी जानकारी संतोषजनक नहीं दी गई, जिसमें लापरवाही के चलते स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा लेखपालों को अवैध कब्जे भी चिह्नित करने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की बैठक आहूत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विवादित भूमि रजिस्टर की स्थिति की समीक्षा की। एसडीएम ने एक राजस्व निरीक्षक से उनके क्षेत्र में सबसे पुरानी भूमि संबंधी समस्या के बारे में जानकारी की गई। बताया कि दो वर्ष पहली मन्नामाजरा में कब्जे का मामला है, जिसका बैनामे का मामला है। लेकिन, वह उसके बारे में अधिक नहीं बता सके। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा बार—बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। यदि लापरवाही से कोई घटना घटित तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी। उन्होंने राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके अलावा दूसरे राजस्व निरीक्षक ने वन विभाग की भूमि को लेकर समस्या बताई। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कह कि अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। राजस्व निरीक्षक हो या लेखपाल, उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का धरातल पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित करें, जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान भी मौजूद रहे।