कैराना। एक किसान ने पड़ोसी किसानों पर चकरोड़ व नाली पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है।
गांव गोगवान निवासी यूसुफ ने बुधवार को तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसकी कृषि भूमि के पश्चिमी दिशा में सरकारी चकरोड़ व नाली है। आरोप है कि पड़ोसी किसानों ने उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। किसान ने कब्जा हटवाने की मांग की है।