कैराना। चार राज्यों में चुनावी नतीजों के दृष्टिगत सीओ ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
रविवार को चार राज्यों में चुनावी नतीजे आए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु सीओ अमरदीप मौर्य ने पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ मुख्य मार्ग सहित चौक बाजार तथा संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही, चेताया कि यदि किसी भी व्यक्ति ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना भी मौजूद रहे।