कैराना। दुकान से मोटर उठाकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए।
नगर में कोतवाली के सामने गली में सुरेशपाल की दुकान स्थित है। रविवार की शाम दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और उससे सामान खरीदने के बहाने में बातों में उलझा लिया। इसी दौरान एक युवक दुकान ने दुकान से मोटर उठा लिया और दोनों मौके से फरार होने लगे। तभी दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान कुछ नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।