कैराना शामली

कन्या इंटर कॉलेज के लिए किया शिलान्यास

कैराना। लड़कियों को शिक्षित बनाने के लिए गांव भूरा में कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया गया। कॉलेज का निर्माण 13 बीघा भूमि पर सोसायटी की ओर से कराया जाएगा।
रविवार को गांव भूरा में मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिक्षा जागरूकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मुगेसी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोसायटी की ओर से गांव में जंधेड़ी मार्ग पर 13 बीघा भूमि पर कन्या इंटर कॉलेज बनाने का निर्णय सराहनीय है। इस कार्य में लोगों को अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में किसी भी शिक्षा को मना नहीं किया गया है। शिक्षा भले ही कोई भी लें, लेकिन अभिभावकों को अपने बच्चों को दीनी शिक्षा दिलाना भूलना नहीं चाहिए। वहीं, उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद नाम से बनने वाले कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अलहाज शाह सूफी मोइनुद्दीन, मौलाना आकिल, मौलाना राशिद, मौलाना ताहिर, मुफ्ती इमरान, मौलाना इलियास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *