लाभार्थियों के आवासों का भूमि पूजन, दिए प्रमाण पत्र
कैराना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घरों के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शनिवार को मोहल्ला रेतावाला में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तत्वावधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष शमशाद अंसारी पहुंचे। भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और बेसहारा लोगों को आशियाने देने का काम किया है। सभी वर्गों के लोगों को योजना का बगैर भेदभाव लाभ दिया जा रहा है। परियोजना अधिकारी प्रदीप कांत ने बताया कि नगर के लाभार्थियों के घरों का भूमि पूजन कराने के साथ ही निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके अलावा जिन लाभार्थियों के आवास बन चुके हैं, उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सचिन चौहान आदि मौजूद रहे।