भांजे की हत्या में वांछित मामी गिरफ्तार
— रुपये चोरी के शक में डंडों से पीटकर की थी हत्या
— मामा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
कैराना। मामा के घर आए नाबालिग भांजे की डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित मामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को पहले घर में छिपाया था और फिर यमुना में बहा दिया था। घटना में पुलिस आरोपी मामा को पहले ही जेल भेज चुकी है।
गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी हारून ने गत 31 अगस्त को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि करीब तीन माह पूर्व उसका 16 वर्षीय पुत्र अब्दुल्लाह मोहल्ला इस्लामनगर निवासी अपने मामा आबिद के पास ट्रक ड्राइविंग सीखने के लिए गया था। इसके बाद बकरीद के पर्व पर उसके बेटे को घर आना था, लेकिन उसके बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई। पीड़ित ने हत्या किए जाने की भी आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने मामा के विरुद्ध अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया था। गत 16 सितंबर को पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार करते हुए घटना का सनसनीखेज खुलासा किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसकी गाड़ी से 13 हजार रुपये चोरी होने के बाद उसका शक भांजे पर गया था। इसके बाद उसने अपने भाई आरिफ, साला अहसान व पत्नी शाइना के साथ मिलकर अब्दुल्लाह के साथ डंडों से मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। कुछ दिनों तक शव को घर में रखने के बाद यमुना नदी में बहा दिया गया था। मामले में पुलिस ने हत्या की धारा का इजाफा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। हालांकि, आज तक मृतक का शव बरामद नहीं हो सका है। मंगलवार को पुलिस ने घटना में जेल भेजे गए आबिद की पत्नी शाइना को गिरफ्तार कर लिया है।