सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग के मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कैराना। सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के चाचा की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में चार लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज।
शुक्रवार की देर शाम करीब 7:30 बजे ग्राम झाड़खेड़ी रोड पर स्थित सीमेंट व्यापारी की दुकान पर बाईक सवार युवक फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे।फायरिंग की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।वही व्यापारी ने किसी तरह दुकान से भागकर बाईक सवार युवकों से अपनी जान बचाई थी।मामले में घायल व्यापारी के चाचा वकील पुत्र यासीन निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत 6 जून को गांव के ही वसीम उर्फ तोतू ने उसके भाई प्रवेज के साथ मारपीट कर दी थी।जिसके संबंध में प्रवेज ने थाना कैराना पर तहरीर देते हुए शिकायत की थी।पुलिस ने वसीम के विरुद्ध शांति भंग की धारा की कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया था।जिसके चलते वसीम प्रवेश से रंजिश रखने लगा।शुक्रवार की देर शाम ग्राम झाड़खेड़ी रोड पर स्थित सीमेंट रोड़ी की दुकान पर वकील का भतीजा सादिक बैठा हुआ था।तभी वहां बाईक पर सवार होकर वसीम उर्फ तोतू अपने भाई सरवर,मन्नवर व जुनैद अपने हाथों में तमंचे लेकर आये और आते ही सादिक पर फायरिंग करने लगे।सादिक उनसे अपनी जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर में घुसा तो वसीम भी अपने साथियों के साथ फायरिंग करते हुए पड़ोसी के घर में घुस गए।तो सादिक ने छत पर जा कर उनसे अपनी जान बचाई।जिसमें सादिक को एक गोली छूकर निकल गई।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद उक्त युवक सादिक को जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथों में लिए तमंचो को लहराते हुए वहां से निकल गए।वही घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भर्ती कराया। बाद में का कारण अमरदीप मौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।घटना के संबंध में कैराना कोतवाली पुलिस ने घायल सादिक के चाचा वकील की तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने की धारा सहित अन्य सुसंगत धाराओं में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं।