कैराना शामली

महिला ने दरोगा व सिपाही पर लगाया आरोपी से साज कर कार्यवाही न करने का आरोप

महिला ने दरोगा व सिपाही पर लगाया आरोपी से साज कर कार्यवाही न करने का आरोप

कैराना। क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव निवासी रूबी पत्नी राहुल कुमार ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष देते आरोप लगाया हैं कि उनके गांव में ही परचून की दुकान है। गत 5 सितंबर को सुबह करीब 10 पति की गैर मौजूदगी में वह दुकान पर बैठी हुई थी। तभी गांव का रवि पुत्र राजू दुकान पर उधार सामान लेने आया,तो उसने उधार सामान देने से इनकार कर दिया। जिस पर युवक को गुस्सा आ गया और उसने पीड़िता के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त युवक उसे धमकी देकर वहां से चला गया। तभी कुछ देर बाद रवि,पूनम व बरखा अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर पीड़िता की दुकान पर आये और उसके साथ लात,घुस्सो व लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने उक्त तीनों से पीड़िता की जान बचाई। बाद में पीड़िता ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँची और रवि को कोतवाली ले आई। पीड़िता ने फोन से घटना की जानकारी अपने पति को दी। सूचना पर पीड़िता का पति घर पहुंचा और पीड़िता को साथ लेकर कोतवाली आ गया। कोतवाली आते ही तित्तरवाड़ा चौकी इंचार्ज अमरदीप पीड़िता को देखते ही कहने लगा कि सब तुझे ही छेड़ते हैं क्या और आरोपी रवि के साथ-साथ पीड़िता के पति राहुल का भी शांति भांग में चालान कर दिया। पूर्व में भी चौकी इंचार्ज ने वीरता के पति को शांति भंग में भेजा था। गत 28 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक प्रार्थना पत्र देते हुए चौकी इंचार्ज अमरदीप व कांस्टेबल अनिल कुमार पर आरोप लगाए थे। कि उन्होंने उसके विपक्षी प्रमोद से साठ-गाठ करके उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की थी और विपक्षीगणों के साथ पीड़िता के पति का भी शांति भंग में चालान कर दिया था। जबकि पीड़िता का पति घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था। उक्त चौकी इंचार्ज ने पहले भी केस में पीड़िता की कोई मदद नहीं की थी। आरोप यह भी हैं कि उनके साथ गांव में बार-बार घटना घटित होती रहती है। जिसमें पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है।साथ ही उनका ही शांति भंग में चालान कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *