
22 जुलाई को कैराना को कैराना में यह लूट की घटना हुई थी। घटना का मुकदमा दर्ज होने और पुलिस द्वारा केटीएम बाइकों को कब्जे में लेने पर सोमवार को इसकी जानकारी हुई। इसके अलावा 23 जुलाई को शामली में बोहरा नर्सिंग होम वाली गली में बाइक सवारों द्वारा महिला के कानों से सोने के कुंडल लूटने की वारदात सामने आई। ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि कैराना में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने शामली में लूट की। हालांकि, पुलिस के राजफाश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।