कैराना शामली

फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त सड़क का होगा पुनर्निर्माण

— सड़क की ऊपरी परत उखाड़ने का काम हुआ शुरू
— अभी एक सप्ताह बंद रह सकती है फ्लाईओवर की एक दिशा
कैराना। नेशनल हाइवे के फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त सड़क का नए सिरे से पुनर्निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए निर्माण कंपनी की ओर से जेसीबी मशीन को लगाकर सड़क की ऊपरी परत को उखाड़ने का काम शुरू कराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सड़क के पुनर्निर्माण में एक सप्ताह लग सकता है। ऐसे में कार्य पूर्ण होने तक फ्लाईओवर की एक दिशा बंद होगी।
गांव मवी—हैदरपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी के फ्लाईओवर की सड़क की ऊपरी परत क्षतिग्रस्त हो गई। आलम यह है कि जगह—जगह से सड़क उखड़ने के कारण हरियाणा की ओर से आने वाले राहगीरों के हादसे की आशंका बढ़ गई। इसे देखते हुए हाइवे निर्माण कंपनी जीआर इंफ्रा की ओर से रविवार को यमुना ब्रिज के निकट अस्थायी डिवाइडर से फ्लाईओवर की एक दिशा को बंद करा दिया था। सोमवार को निर्माण कंपनी की टीम ने इंजीनियर के साथ हाइवे का निरीक्षण किया। टीम फ्लाईओवर पर भी पहुंची और जायजा लिया। मौके पर फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर जेसीबी मशीन से ऊपरी परत को उखाड़ने का काम शुरू कराया गया है तथा मलबे को ट्रैक्टर ट्रॉलियों से उठाकर यमुना ब्रिज के निकट डलवाया जा रहा है। बताया जाता है कि ऊपरी परत उखाड़ने के बाद नए सिरे से पुनर्निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य पूर्ण होने तक फ्लाइओवर की एक दिशा से ही वाहनों का आवागमन होगा। करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है, जिसके बाद हाइवे की बंद की गई दिशा को भी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *