— केटीएम बाइक सवारों ने अंजाम दी वारदात
— पुलिस ने दर्ज किया केस, कई संदिग्ध बाइक पकड़ी
कैराना। केटीएम बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूट लिया। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पीड़ित की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने कई संदिग्ध बाइकों को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह सहारनपुर में सेल्स मार्केटिंग का काम करता है। वह शनिवार को शाम करीब पौने आठ बजे बस से कैराना पहुंचा। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि ड्यूटी से आने के बाद वह फोन आने पर वह बात करता हुआ पैदल अपने घर जा रहा था। तभी पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट स्कूल की गली के सामने पहुंचा, तो पीछे की ओर से केटीएम स्पोर्ट बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और उससे मोबाइल झपटकर लेकर फरार हो गए। शोर—शराबा होने पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर करीब एक दर्जन केटीएम बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। नगर में इस कंपनी की चंद ही बाइक बताई जाती है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस बाइकों की तस्दीक कर रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
———