कैराना। एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने दूसरे दिन गांव भूरा में पोस्टर ज माध्यम से कोरोना के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका प्राची चौहान व खुशी भारद्वाज दूसरे दिन भी गांव भूरा में पहुंची। जहां उनके द्वारा कोविड जागरूकता एवं सहायता अभियान चलाया गया। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर पोस्टर के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। ज्ञातव्य है कि एक दिन पूर्व स्वयंसेविकाओं ने जननी सहायता तथा सबला सलोनी अभियान के अंतर्गत गांव की 150 महिलाओं को आयरन एवं फौलिक एसिड सप्लीमेंट की 9000 गोलियां वितरित की थी। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि दोनों वालंटियर्स राष्ट्रहित के अभियान और जनांदोलन ई-शपथ में सक्रिय वालंटियर रही हैं। ई-शपथ में शामली पांचवें स्थान पर तथा चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ शीर्ष पर अपना परचम लहरा रहा है। इस अभियान में शीरीन, मेहविश, रितिका, खुशी वर्मा, हेमा ठाकुर, माफिया सैफी, मिस्वाह मिर्जा, जितेंद्र, नासिर, हर्ष आदि वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा है।