एक आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस ने फर्जी कागजात व चाकू किया बरामद
कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाए जा रहे चोरी के कैंटर सहित एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी का एक साथी फरार हो गया। इस कैंटर को हरियाणा के अंबाला से चोरी किया गया था। पुलिस ने फर्जी कागजात व अवैध चाकू भी बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार गुरुवार को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कैराना-तितरवाड़ा मार्ग पर स्थित गांव बुच्चाखेड़ी स्कूल के निकट एक कैंटर को पकड़ने का प्रयास किया, तो चालक उसे लेकर फरार होने लगा, जिस पर पीछा करते हुए कैंटर को पकड़ लिया गया। मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे एक युवक को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। जबकि कैंटर भी चोरी का पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शादाब निवासी जमाईपुर कस्बा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी का एक साथी गुफरान निवासी बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी मोहल्ला खालापार निकट अमीना मस्जिद थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर फरार होने में सफल हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उक्त कैंटर को आरोपियों ने हरियाणा राज्य के अंबाला से चोरी करने की बात सामने आई है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके फरार साथी गुफरान द्वारा उक्त कैंटर को अंबाला से चोरी करने के बाद फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी कागजात तैयार कराकर चला रहे थे। इसी कैंटर से कई स्थानों पर एक्सीडेंट की घटनाएं भी हुई है। पुलिस ने फर्जी कागजात भी बरामद कर लिए हैं। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।