कैराना। पुलिस ने कालाबाजारी को जा रहा सरकारी राशन पकड़ा है। आपूर्ति विभाग की जांच में एक डीलर के यहां स्टॉक कम पाया गया है। मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कैराना पुलिस ने ऐरटी गांव के पास से घोडाबुग्गी पकड़ी, जिनमें सरकारी राशन पाया गया। पुलिस की सूचना पर उन्होंने जांच की, लेकिन राशन के बारे में अभी पता नहीं चल पाया कि किसका है। घोडाबुग्गी चालक मौके से फरार हो गए थे। यह राशन करीब आठ कुंतल है। इसके अलावा आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जगबीर सिंह के साथ में उन्होंने गांव अलीपुर में मुस्तफा डीलर के यहां जांच की, तो वहां पर स्टॉक कम पाया गया। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।