तूफान के साथ बारिश-ओलावृष्टि, आम को नुकसान
कैराना। क्षेत्र में तेज तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज बदलने से तेज तूफान चल पड़ा। देखते ही देखते बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान ओले भी पड़े। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। उधर, तूफान के कारण बागवानों की आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। देर रात तक हवा और बारिश जारी थी।