कैराना। नगर के बाजारों में भारी भीड़ के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। यहां लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं।
डीएम ने सुबह सात से शाम सात बजे तक बाजारों में दुकानें खोलने की छूट दे रखी है। मंगलवार को नगर के मुख्य चौक बाजार व जोड़वा कुआं बाजार आदि में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते कहीं बार जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ के चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने भी बाजारों में गश्त की और लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी |