
कैराना। साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ने से जाम लग गया। इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार बंद रहे। केवल तीन घंटे के लिए फल, दूध व सब्जी की दुकानों को छूट दी गई थी। सोमवार को मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजार पूरी तरह से खुल गए। जहां पर लोगों की भीड़ उमड़ गई, जिस कारण बाजार में जाम लग गया। इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम खुलवाया, जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।