भारत की आज़ादी
कैराना। अलीगढ़ में हुए शराब कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिजिटल धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को नगर के मोहल्ला पीरजादगान में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शमशीर खान के आवास पर डिजिटल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अलीगढ़ में हुए शराब कांड में लोगों की मौत हो जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष, जिला महासचिव इसराना बेगम, जिला सचिव सीमा जाटव, आसिफ चौहान एडवोकेट, अकबर, अमीर खान, राशिद मलिक, इमरान मलिक एडवोकेट, सलमान राणा आदि मौजूद रहे।