
भारत की आजादी
_*15 हजार के इनामी बदमाश को बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा, अवैध असलाह और एक बाइक बरामद, दूसरा एक अन्य बदमाश फरार.…*_
_*बिहारीगढ़ न्यूज़*_
_*पुलिस ने शिवालिक के जंगल स्थित गणेशपुर के समीप मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर वाली चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के कई मुकदमें दर्ज हैं, उच्च अधिकारियों ने पकड़े गए इस बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है*
_*थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने* *जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार करीब 4.30 बजे पुलिस को खबर मिली कि गणेशपुर स्थित शिवालिक के जंगल में दो बदमाश छिपे हुए हैं सूचना मिलते ही खुद प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एसआई अरविंद शर्मा, सुनील कुमार, हैंड कांस्टेबल राशिद अली, सुमित कुमार बैंसला मौके पर पहुंचे तो इन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया जिसके कब्जे से उपरोक्त अवैध असलाह, और बिना नम्बर की एक स्पलेण्डर बाइक बरामद हुई है*।_
_*थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि* *पकड़ा गया बदमाश नसीम उर्फ नासिर उर्फ छोटा पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम दाह थाना दोघट, जिला बागपत हाल पता हाजी खुर्शीद के भाई दानिश का मकान मोहल्ला मगदूम जहां कस्बा व थाना गंगोह सहारनपुर है। इस बदमाश का दूसरा एक अन्य साथी बदमाश सोनू पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या* *86/2021-87/2021-88/2021 धारा 307, 25 आमर्स एक्ट, धारा 414भादवि. 41/102 दर्ज कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया