_
भारत की आजादी
*कलसिया रोड पर तेज गति से आ रहा ट्रक खाई में जा पलटा…*_
_*छुटमलपुर (सहारनपुर)*_
_फतेहपुर – कलसिया रोड पर तेज गति से आ रहा ट्रक डिसबैलेंस होने के कारण खाई में जा पलटा। गाड़ी नंबर PB 13BH- 9488 के ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी को दूसरी गाड़ी से बचाने के चक्कर में मेरे ट्रक का बैलेंस खराब हो गया इसलिए गाड़ी खाई में जा गिरी ट्रक ड्राइवर को हल्की सी चोट आई है बाकी ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, यह मामला खुजनावर के समीप जीवाला की पुलिया का है।_
Reporter Abu Bakar