
कैराना। रंजिशन पड़ोसन ने बच्चे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
इस्लामनगर देहात निवासी हाकम अली मजदूरी करता है। शनिवार को वह मजदूरी के लिए गया हुआ था। आरोप है कि रंजिशन पडोसन ने उसके बेटे रिहान के साथ में मारपीट कर दी और सिर में लोहे की फूंकनी मारकर घायल कर दिया गया। पीड़ित परिजनों में मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।