कैराना। किशोरी के साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी की तलाश में करनाल पुलिस ने गांव में दबिश दी। आरोपी के हत्थे नहीं चढ़ने पर टीम लौट गई।
रविवार को हरियाणा के जनपद करनाल से सब इंस्पेक्टर सुनीता देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम कैराना कोतवाली पहुंची। जहां आमद दर्ज कराई। टीम अपने साथ में एक आरोपी को भी ले रही थी। आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने आरोपी की निशानदेही पर क्षेत्र के गांव भूरा में दबिश दी। हरियाणा पुलिस के अनुसार, किशोरी के साथ दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में आरोपी की तलाश थी। पीड़िता का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। वहीं, दबिश के दौरान आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद टीम लौट गई।