
शामली। रविवार को वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन बाजारों और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सवेरे दूध और सब्जी की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई थी, जिसकी आड़ में कुछ बर्तन, जूता व कपड़ा व्यापारियों ने भी दुकानें खोलकर जिला प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किया। इसके अलावा शहर के विभिन्न चैराहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई और अकारण सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। रविवार को वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस की सख्ती के चलते बाजारों और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वीकेंड लोक डाउन में सवेरे 6 बजे से 9 बजे तक दूध व सब्जी की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई थी, जिसकी आड़ लेते हुए कुछ दुकानदारों ने जूता, कपड़ा व बर्तन की दुकानों को खोलकर जिला प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया। इस दौरान दुकानों के अंदर ग्राहकों के जाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो सका और कोरोना संक्रमण भी फैलने का खतरा बना हुआ था। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव के निर्देश पर जिले भर में चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें शहर के फवारा चैकज सुभाष चैक, अजंता चैक, गुरुद्वारा तिराहा सहित अनेकों स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग की और बिना किसी कारण के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण करते हुए लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने का भी आह्वान किया है।