आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु बैठक आयोजित

कैराना। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधों पर रोक आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु बैठक आयोजित की पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधों पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय लगातार किए जा रहे हैं। उसी को लेकर आज थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रवीण राणा एवं सभी चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया जिसमें हल्का इंचार्ज, ऑफिस, कंप्यूटर स्टाफ, बीट आरक्षकगण, रिक्रूट आरक्षी, फायर सर्विस आरक्षीगण एवं होमगार्ड के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई
बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र में पनप रहे नशे के कारोबार, अवैध शराब, जुआ ,सट्टा आदि को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई इसके साथ ही वांछित अपराधियों को भी पकड़ने की योजना बनाई गई बैठक के उपरांत प्रभारी निरीक्षक मय थाना सहित समस्त उपनिरीक्षक गण अपने सारे साजो सामान के साथ क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गए