कैराना। साप्ताहिक बंदी में फल, दूध व सब्जी की दुकानें नियत समय के लिए खुली।
रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते डीएम द्वारा दी गई छूट के चलते नगर में फल, दूध व सब्जी की दुकानें तीन घंटे के लिए खुली। मेडिकल की दुकानें दिनभर खुली रही। इसके अलावा मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर लोगांे की आवाजाही रही।