ससुरालियों की प्रताड़ना से मायके में रह रही थी महिला
– एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत आठ पर दर्ज किया केस
कैराना। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति ने मायके में आकर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला को धमकी भी दी गई। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक देने के आरोप में पति सहित आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द पानीपत रोड निवासी साइना ने एसपी के आदेश पर कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 17 सितंबर 2017 को मुरसलीन निवासी चंदनपुरी मजरा जमालपुर थाना झिंझाना के साथ हुई थी, जिसमें उसके मायके पक्ष ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि ससुरालियों द्वारा उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी और उसके प्रताड़ित करते हुए यातानाएं दी जाने लगी। 28 मई 2021 को ससुरालियों ने तीन लाख रुपये दहेज के रूप में लाने की मांग करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके वह अपने मायके पहुंची। करीब एक माह पूर्व उसका पति उसके मायके आकर दो वर्ष के बेटे को जबरदस्ती उठाकर ले गया। इसके बाद गत 28 जून को उसके पति ने मायके में आकर मारपीट की। तीन जुलाई की शाम करीब पांच बजे उसका पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग पहुंचे। आरोप है कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पति मुरसलीन, ससुर बाबू, जेठ आरिफ, आसिफ, जेठानी कौसर, सास जरीफा, ननंद मोहसिना निवासीगण चंदनपुर मजरा जमालपुर झिंझाना व फुरकान निवासी मोहल्ला शाहमुबारिक झिंझाना के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।