शांतिभंग में चार लोग गिरफ्तार
कैराना। दो अलग-अलग स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पुलिस ने मुस्तकीम व उसका पुत्र सुफियान निवासीगण गांव बराला तथा फिरौज व मीरखान निवासीगण गांव काकौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।
Related Post
हार्टअटैक से व्यापारी की मौत
हार्टअटैक से व्यापारी की मौ कैराना। हार्टअटैक के चलते एक व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी की मौत से व्यापारियों में शोक छा गया। गांव मोहम्मदपुर निवासी मतलूब (55) कलस्यान चौपाल के निकट गैस का सामान बेचने की दुकान करता था। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर शामली किसी […]
ईद को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित
कैराना।कोतवाली प्रांगण में रविवार की शाम ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर कोतवाल ने ली शांति समिति की बैठक। जिसमें त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई।साथ ही लोगों से कहा गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। रविवार की शाम कैराना कोतवाली के प्रांगण में कोतवाल […]
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान
कैराना। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के 23 बाइकों के चालान काटे गए। सोमवार सुबह करीब नौ बजे कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस ने एलआईसी तिराहा, कांधला बस स्टैंड, पंजीठ तिराहा, खुरगान पुल और यमुना पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस […]