कांधला(आदिल राणा)
थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में रंजिश के चलते एक युवक ने अपने पड़ोस के ही युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के शास्त्रीनगर निवासी विशाल पुत्र कृष्णपाल देर शाम अपने घर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि रंजिश के चलते पड़ोस के ही तरुण उर्फ गुड्डू पुत्र जयपाल ने विशाल को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Attachments area
|
|
|