कांधला(आदिल राणा)
कस्बे के मोहल्ला खेल से अज्ञात चोरों ने एक कबाड़ी के घर से लाखों रुपए की नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी हाजी जाहिद कबाड़ी का काम करते हैं। शनिवार की रात्रि में हाजी जाहिद अपने परिवार के साथ अपने मकान की छत पर सो रहा था। आरोप है कि रात्रि में अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर में घुस गए, और घर में रखी एक लाख रुपए की नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को रविवार की सुबह जागने के बाद घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।