
शामली। दिल्ली रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रिय अध्यक्ष जावेद मलिक के जनपद में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमाला डालकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय अल्पसंख्यक अध्य्क्ष जावेद मलिक रविवार को शामली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय स्वागत समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। जैसे हीं उनका काफिला शामली दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला तैमूर शाह पर पहुंचा तो वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जहूर हसन के नेतृत्व में भाजपा नेता आसिफ मंसूरी ने अपनी पूरी टीम के साथ फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जावेद मलिक ने बोलते हुए कहा कि जनता को ऐसा नेता चाहिए जो कि लोगो के दुख सुख को समझ सके और केवल भाजपा ही सबका साथ सबका विकास कर सकती हैं।इस दौरान आसिफ मंसूरी,इजहार मलिक,सैफी हिन्दुस्तानी,भूरा कुरैशी,तोफिक खान,नाजिम,कारी बिलाल,शादाब,इमरान सैफी,मोहसिन,मोहित राणा,संजीव जैन,विवेक सैनी,नितिन मलिक,गोलडी आदी काफी संख्या में लोग मोज़ूद रहे।