कैराना। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 13 फाइलों पर सुनवाई हुई। इस दौरा दो दंपति विवादों में आपसी समझौता करा दिया गया।
रविवार को नगरपालिका में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कैराना, कांधला और झिंझाना थानों से संबंधित दंपति विवादों पर सुनवाई की। कुल 13 फाइलों पर सुनवाई के दौरान काफी जद्दोजहद के बाद दो दंपति विवादों में आपसी समझौता करा दिया गया। जबकि अन्य मामलों में अगले सप्ताह की तिथि लगा दी गई। इस दौरान डॉ. नसरीन खान, जीवन ज्योति अरोरा, मोहन लाल आर्य, रवि वालिया एडवोकेट, महिला कांस्टेबल इति चौधरी, रेणु पांसवाल व कांस्टेबल सोनू पंवार मौजूद रहे।