चार साल से समस्या से जूझ रहे खुरगान के ग्रामीण
– ग्राम प्रधान पर सुनवाई नहीं करने का आरोप
कैराना। सड़क पर फैली गंदगी और जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार वर्ष से उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
मामला क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान का है। जहां रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। यहां पर सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गंदगी पसरी रहती है। जल निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण सड़क पर ही जलभराव रहता है। बरसात में यह समस्या नासूर बन जाती है। लगभग चार वर्षों से उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान भी कोई सुनवाई नहीं करते हैं, जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान नाजिम, इकबाल, सलीम, सालिम, यासीन, कय्यूम आदि मौजूद रहे।