कैराना। पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। कैराना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार चलाए जा रहे क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व क्षेत्र अधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा ओवरलोड रेत डंपर खनन से संबंधित एक वांछित अवयुक्त मुस्तकीम पुत्र याकूब निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जिला शामली को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
Related Post
मारपीट में मां—बेटा घायल, रिपोर्ट दर्ज
कैराना। विवाद के निपटारे के लिए इकट्ठा परिवार पर आरोपी पक्ष ने फिर से हमला कर दिया। इसमें मां—बेटा घायल हो गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला गुंबद निवासी अनिल गोयल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीपावली पर्व के दिन युवक ने पटाखे छुड़ाने का विरोध करने पर […]
मेला स्थल के पास से बाइक चोरी
कैराना। मेला स्थल के बराबर में गली में खड़ी बाइक को अज्ञात ने चोरी किया। मोहल्ला बेगमपुरा निवासी दानिश ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि रविवार की रात करीब पौने नौ बजे उसकी बाइक मेला स्थल के बराबर वाली गली में खड़ी थी, जिसे अज्ञात ने चोरी कर लिया। तलाश करने […]
विकलांग ने लगाया भूमि पर कब्जा करने का आरोप
कैराना।नगर के मोहल्ला आलकला निवासी विकलांग मुनफैत पुत्र शेरजंग ने संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी कृषि भूमि हल्का नंबर एक परगना में स्थित हैं।उसने अपनी भूमि करीब 15 वर्ष पहले रियासत व सलीम उर्फ भूरा पुत्रगण शराफत निवासी आलकला को बुआई के लिये ठेके पर दी थी।जिसके […]