कैराना। भाजपा सांसद के लापता होने से संबंधित पोस्टर वायरल होने के बाद उनके पुत्र धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध करते हुए सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
दो प्राचीन मंदिरों में हुई चोरी की घटना को लेकर आक्रोश के बीच कैराना लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के फोटोयुक्त गुमशुदा की तलाश से संबंधित पोस्टर मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुए। इसके बाद देर शाम सांसद के पुत्र अंशुमन चौधरी धरनाथल पर पहुंच गए। सांसद के पुत्र को देखते हुए धरनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं व व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने भाजपा सांसद मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए उनसे किसी भी प्रकार बात करने से इनकार कर दिया और उन्हें वापस जाने को कहा गया। भारी विरोध को देखते हुए सांसद के पुत्र वापस लौट गए।