कैराना। राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि शासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है। जनप्रतिनि का फर्ज होता है कि जनता की समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ओर कानून की बात करते हो, दूसरी ओर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हो। इतना कमजोर तंत्र हो गया कि आठ दिन बाद भी चोरी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे प्रशासन को शर्म से डूब जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे मजबूर होकर धरने पर आना पड़ा। जनप्रतिनिधि का फर्ज होता है अधिकारी का गला पकड़े। उन्होंने कहा कि मुझे मजबूर होकर आना पड़ा। मैं और राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता हर विपत्ति में साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर आईजी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। यह घटना सहन करने लायक नहीं है। उन्होंने चेताया कि जल्दी से जल्दी चोरी खुले, वर्ना बड़े स्तर पर धरना होगा, जिसकी जवाबदेही भारी हो जाएगी।
Related Post
बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज
कैराना। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव बलवा निवासी मुबारिक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 नवंबर शाम करीब चार बजे वह कैराना के मोहल्ला आलदरम्यान में अपने मौसा के घर आया था। इसी दौरान घर के बाहर खड़ी उसकी […]
तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को ठग रहे तांत्रिक
कैराना।जिले भर में जोरों से चल रही हैं तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगो से ठगी।जिलेभर में देवी देवताओं के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने का कारोबार जोरों शोरों पर फल फूल रहा है।वही कस्बा कैराना की गलियों में बहुत से तांत्रिको द्वारा लोगों के व्यापार में घाटा,शादी में कोई […]
राशन वितरण में धांधली का आरोप
राशन वितरण में धांधली का आरो कैराना। अलखैर कॉलोनी के लोगों ने राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत की है। गांव पंजीठ स्थित अलखैर कॉलोनी निवासी लोगों ने किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील अध्यक्ष काजी जुनैद, मौलाना इम्दाद नदवी आदि के साथ में तहसील में डीएम को शिकायती पत्र […]