November 23, 2025
20220830_185706

कैराना। राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि शासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है। जनप्रतिनि का फर्ज होता है कि जनता की समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ओर कानून की बात करते हो, दूसरी ओर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हो। इतना कमजोर तंत्र हो गया कि आठ दिन बाद भी चोरी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे प्रशासन को शर्म से डूब जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे मजबूर होकर धरने पर आना पड़ा। जनप्रतिनिधि का फर्ज होता है अधिकारी का गला पकड़े। उन्होंने कहा कि मुझे मजबूर होकर आना पड़ा। मैं और राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता हर विपत्ति में साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर आईजी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। यह घटना सहन करने लायक नहीं है। उन्होंने चेताया कि जल्दी से जल्दी चोरी खुले, वर्ना बड़े स्तर पर धरना होगा, जिसकी जवाबदेही भारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!